मधुबनी, जुलाई 27 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम । सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर कांवरियों का जत्था रविवार को रवाना हुआ। कमला नदी में जल भर कर कपिलेश्वर सहित विभिन्न शिवालयों में सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। तीसरी सोमवारी को लेकर शहर से गांव तक शिव मंदिरों की गेंदा के फूल और रंग बिरंगे बल्बों से सजाया गया। शहर के सूरतगंज स्थित बाबा कामेश्वरनाथ महादेव, चकदह स्थित बाबा चंदेश्वरनाथ महादेव, मंगरौनी स्थित एकादश रूद्र महोदव मंदिर को रंग बिरंगे बल्वों से सजाया गया है। शनिवार शाम से ही कांवरिया ट्रेन व बसों से जयनगर जा रहे थे। वहां कमला बैरेज से जल लेकर विभिन्न शिवालयोंं में जलाभिषेक करेंगे। हर हर महादेव से कांवरिया पथ गूंज रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...