भभुआ, जुलाई 28 -- यूपी-बिहार के भोजपुर, बक्सर, बलिया, गाजीपुर से मुंडेश्वरी में चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे कांवरिए चतुर्मुखी महामंडलेश्वर महादेव और मां मुंडेश्वरी का दर्शन-पूजन को ले लगी कतार धाम के सीढ़ी व सड़क मार्ग से कांवरियों का जत्था जा रहा था देवाधिदेव की पूजा करने (पेज चार की लीड खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। सावन की तीसरी सोमवारी को मुंडेश्वरी धाम परिसर कांवरियों से पट गया। सीढ़ी व सड़क मार्ग से कांवरिए का जत्था पंवरा पहाड़ी की यात्रा कर रहा था। उनके हाथों में गंगाजल और पूजा सामग्री थी। मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद वह कतार में खड़ेहो जा रहे थे। घंटों इंतजार के बाद वह मां मुंडेश्वरी मंदिर के गर्भ गृह में पहुंच रहे थे, जहां व चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव पर जलाभिषेक और मां मुंडेश्वरी की पूजा-अर्चना कर रहे थे। ह...