छपरा, जुलाई 27 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। देवाधिदेव महादेव को समर्पित पावन माह सावन की तीसरी सोमवारी पर जिले भर के शिव मंदिरों में हर हर महादेव की गूंज रहेगी। बाबा का दरबार में जयघोष होगा। कर्पूर गौरं, करुणावतारं भगवान शिव की उपासना पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भक्तजन करेंगे। मंदिरों के कंगूरों से शिव भक्ति के गीत बजने लगे हैं। श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मद्देनजर जिले के शिवालयों पर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मंदिरों के फूलों के साथ ही विद्युत सज्जा भी की गई है। मंदिर समितियों की मानें, तो सोमवारी पर सुबह चार बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जिसे देखते हुए एक दिन पहले ही तैयारी पूरी कर ली गई है, ताकि भक्तों को कोई परेशानी हो। मालूम हो कि सावन में सोमवारी का विशेष महत्व है। तीसरी सोमवारी के महत्व पर चर्चा करते हुए आच...