मोतिहारी, जुलाई 28 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता । जिले में सोमवार को झमाझम बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। आसमान में अचानक काले बादल उमड़े और देखते देखते चारों ओर बारिश शुरू हो गई। इस दौरान दिन में कुछ देर के लिए अंधेरा छाया रहा। बारिश करीब घंटे भर हुई। बारिश नहीं होने से सूख रही धान की रोप में झमाझम बारिश ने जान फूंक दी। बारिश नहीं होने से धान के खेत में बड़े बड़े दरार फट गए थे। किसान धान की झुलसती फसल को देख काफी मायूस हो चले थे। धान की रोप को बचाने के लिए दिन रात निजी व्यवस्था से पटवन कर रहे थे। लेकिन सावन माह में सूखे की स्थिति देख किसान काफी चिंतित हो गए थे। बहुत किसान बारिश की खराब स्थिति को देखते हुए धान की रोपनी नहीं करा रहे थे। आसमान की ओर लगातार टकटकी लगाए बारिश के इंतजार में थे। लेकिन अचानक मौसम का मिजाज बदला और...