हल्द्वानी, जुलाई 23 -- हल्द्वानी। सावन की चतुर्दशी पर बुधवार को शहर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। भक्तों ने शिव की पूजा और जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। भक्तों ने भगवान शिव की आराधना कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा को विशेष व्यवस्था की थी, जिसमें जलाभिषेक को जल की व्यवस्था व प्रसाद वितरण व्यवस्था शामिल थी। वहीं पवित्र नदियों से कांवड लाने वाले के पहुंचने वाले भक्तों भी सुबह से देर शाम तक मंदिरों में पहुंचते रहे। कांवड़ियों का किया स्वागत हल्द्वानी। हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे शिव कांवड़ संघ का बुधवार को शिव सेना ने स्वागत किया। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ कांवड़ियों ने शहर के विभिन्न मंदिरों सत्यनारायण मंदिर, कालू सिद्ध बाबा मंदिर, पिपलेशर मह...