सिद्धार्थ, जुलाई 24 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम बेशक महीना सावन का है, मगर तराई में गर्मी बैसाख जैसी पड़ रही है। दिन हो या रात, गर्मी के सितम से हर वक्त बदन से पसीने टपक रहे हैं। इससे हर कोई बेहाल है। सुकून के पल नहीं मिल पा रहे हैं। दिन चढ़ते ही सूर्यदेव की तपिश या फिर धूप छांव की उमस बदन को तड़पा रही है। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को न तो दिन में सुकून मिल रहा है, न तो रात में चैन की नींद आ रही है। कूलर, पंखे भी राहत नहीं पहुंचा रहे हैं। तराई के आंगन में इन दिनों पड़ रही उमस ने लोगों को बैसाख के गर्मी का अहसास करा दिया है। सावन में जहां बारिश की झड़ी, रिमझिम फुहारों के बूंदे गिरते थे। वहीं इस बार मेघों की लुकाछुपी ने मौसम का अजब हाल कर दिया है। गर्मी से सुकून मिलने का नाम ही नहीं ले रहा है। सावन की चिपचिपी गर्मी ने सभी को...