पूर्णिया, अगस्त 5 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड में सावन कीअंतिम सोमवार को भक्ति, श्रद्धा और आस्था का विराट संगम देखने को मिला। अहले सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने कसबा सिटी के पवित्र सौरा नदी में स्नान कर कांवड़ यात्रा शुरू की और बोल बम, हर हर महादेव के गगनभेदी नारों के साथ राणी सती मंदिर परिसर स्थित पंचमहामुखी शिवलिंग पर जल अर्पित किया। यह परंपरा कोई एक-दो वर्षों की नहीं, बल्कि कई दशकों से शिवभक्तों द्वारा निभाई जा रही है। यह एक गहरी श्रद्धा की परंपरा है। भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में जल चढ़ाने से उनकी हर मुराद पूरी होती है। यही कारण है कि दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु हर साल यहां पहुंचते है। मंदिर ट्रस्टी ओम प्रकाश लाठ ने बताया कि यह मंदिर सिर्फ ईंट-पत्थर से बना कोई भवन नहीं, यह श्रद्धा का जीवंत केंद्र है। यहां सच्चे मन ...