सहरसा, अगस्त 6 -- महिषी, एक संवाददाता। सावन की अंतिम सोमवारी पर रिमझिम बारिश के बीच आस्था का माहौल भक्तों के सिर चढ़कर बोला। उग्रतारा मंदिर परिसर स्थित तारानाथ महादेव सहित प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का विधिवत श्रृंगार, पूजन व रुद्राभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। दिनभर शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं भोलेनाथ के चरणों में समर्पित की। देर शाम हुए रुद्राभिषेक व श्रृंगार पूजन को देखने के लिए महिला-पुरुषों की भीड़ मंदिर परिसर में बनी रही। प्रखंड के नाकुच स्थित नकुचेश्वर महादेव, पुनाच रहीटोला के बाबा बचेश्वर महादेव, झाड़ा स्थित बाबा झाड़ेश्वर महादेव, आरापट्टी, थनवार, पस्तवार, बलुआहा व वीरगांव स्थित शिवालयों में भी श्रद्धा व भक्ति से ओतप्रोत वातावरण दे...