कोडरमा, अगस्त 5 -- मरकच्चो, प्रखंड प्रतिनिधि। श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवभक्त जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध नजर आए। "हर-हर महादेव" और "बम-बम भोले" के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रखंड मुख्यालय के लाल नगर स्थित शिवालय, दशारो का शिव मंदिर, बेरहवा जंगल स्थित प्राचीन शिवालय तथा माँ चंचालनी धाम जैसे प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्त गंगाजल एवं बराकर नदी से लाया गया पवित्र जल लेकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते देखे गए। दिनभर व्रत-पूजन, रुद्राभिषेक, हवन और भजन-कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं ने शिव की आराधना की। महिला मंडलियों द्वारा शिव चर्चा और भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। स्थानीय स...