भागलपुर, अगस्त 5 -- सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी को लेकर सोमवार को शहर के शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बूढ़ानाथ स्थित बाबा वृद्धेश्वरनाथ मंदिर, साहेबगंज के भूतनाथ मंदिर, आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर, कोतवाली चौक स्थित कूपेश्वर नाथ महादेव, गोशाला के गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालु गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध दिखे। मंदिरों के पट खुलते ही हर-हर महादेव और बोलबम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। महिला, पुरुष, युवा व बच्चे श्रद्धालु शिवभक्ति में पूरी तरह लीन नजर आ रहे थे। श्रद्धालु घंटों लाइन में खड़े होकर हाथो में गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा और पुष्प लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर मंदिर प्रबंधन व प...