लखीसराय, अगस्त 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सावन माह की अंतिम सोमवारी को लेकर पूरे जिले में शिवभक्ति का विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित ऐतिहासिक और प्रसिद्ध इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर, अशोकधाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर गंगा जल, बेलपत्र, धतूरा, दूध व अन्य पूजन सामग्रियों के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने भी परिवार संग पूजा-अर्चना की। आरती उपरांत मंदिर में पूजा-पाठ कर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि सावन की अंतिम सोमवारी पर देश भर में शिवभक्त आस्था के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं। उन्होंने अशोकधाम मंदि...