रांची, अगस्त 4 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सावन मास की अंतिम सोमवारी को लेकर लुपुंगजारा खम्सीगढ़ा बाहेया के प्रसिद्ध लक्ष्मणेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वर्णरेखा नदी से जल भरकर सैकड़ों कांवरिये हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों के साथ भोलेनाथ के दरबार पहुंचे थे। कांवर यात्रा की शुरुआत अनगड़ा के तुरुप रिंग रोड पुल के पास स्थित स्वर्णरेखा नदी से हुई। धाम पहुंचकर भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान मुख्य पुजारी लक्ष्मण भगत ने पूजा कराई। मौके पर देवनाथ महतो, नन्हकू महतो, जयराम महतो और करमनाथ महतो आदि श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...