जामताड़ा, अगस्त 3 -- सावन की अंतिम सोमवारी पर निकलेगी कांवड़ यात्रा जामताड़ा,प्रतिनिधि। फिट इंडिया संगठन द्वारा सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए फिट इंडिया के अध्यक्ष श्यामदेव चौधरी तथा सचिव कपूर नारोलिया ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी फिट इंडिया द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अजय नदी से जल भरकर फिट इंडिया के सभी सदस्य पैदल गांधी मैदान स्थित शिवालय तक आएंगे और बाबा का जलाभिषेक करेंगे। बताया कि इस दौरान कांवड़ यात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम भी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...