लोहरदगा, अगस्त 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर लोहरदगा सदर प्रखंड के बंजार किस्को में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को बंजार किस्को शिव मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। सुबह से ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव, बोल-बम और ऊं नम: शिवाय के जयघोष से गूंजायमान रहा। मंदिर समिति के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे के साथ बंजार किस्को नदी से मंत्रोच्चार के बीच पवित्र जल भरा। कलश यात्रा के रूप में भगवान शिव को अर्पित करने के लिए शिवालय पहुंचे। मंदिर पहुंचने के बाद भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक और विधिवत पूजा-अर्चना की। भगवान शिव का श्रृंगार कर भावपूर्ण भक्ति के साथ आरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया ग...