मुंगेर, अगस्त 5 -- तारापुर, निज संवाददाता। श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर कांवरिया मार्ग में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। गेरूआ वस्त्र धारण किये शिवभक्तों का सुबह से चलना जारी रहा। दोपहर की तेज धूप के बाद भी कांवरियों का चलना जारी रहा। दोपहर बाद आसमान में बादल घिर आए झमाझम वर्षा हुई, जिससे कांवरियों में उत्साह का संचार हुआ। बारिश के बीच कांवरिया बोलबम का नारा लगाते चलते रहे। पैदल चलते हुए श्रद्धालुओं के चेहरों पर थकावट की जगह आस्था की चमक थी। बच्चों से लेकर वृद्ध तक, हर कोई भक्ति में लीन नजर आया। कुछ कांवरिए नृत्य करते हुए तो कुछ झूमते हुए बाबा नगरी की ओर बढ़ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...