मधुबनी, अगस्त 4 -- मधुबनी/जयनगर, हिन्दुस्तान टीम । सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर कांवरियों का जत्था रविवार को रवाना हुआ। कमला नदी में जल भर कर कपिलेश्वर सहित विभिन्न शिवालयों में सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। अंतिम सोमवारी को लेकर शहर से गांव तक शिव मंदिरों की गेंदा के फूल और रंग बिरंगे बल्बों से सजाया गया। कांवरिया ट्रेन व बसों से जयनगर जा रहे थे। वहां कमला बराज से जल लेकर जलाभिषेक करेंगे। सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक के लिये रविवार को हजारों कांवरियों ने जयनगर के कमला बैरेज घाट पर। स्नान व जलबोझी कर प्रस्थान किया। सुबह से देर रात तक महिला पुरुष कांवरियों का जत्था समूहों में बोलबम का सामूहिक उद्घोष करते जाता रहा। सौमवार को ये कांवरिये यहां से 40 किमी दूर कपिलेश्वर स्थान महादेव का जलाभिषेक करेंगे। कमला बैरेज घाट श्रद्धालु कांवरिय...