मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन मास के चौथे एवं अंतिम सोमवारी पर भगवान शिव की पूजा एवं जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवालयों की आकर्षक सजावट की गई थी। भक्तों ने कहीं जलाभिषेक किया तो कहीं रूद्राभिषेक किए गये। शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। अंतिम सोमवारी पर अहले सुबह से भक्त पूजा के लिए शिवालय पहंुचने लगे। गंगा स्नान के लिए भी घाटों पर भीड़ रही। भक्तों ने स्नान के बाद जलभरकर पास के शिवालय में पहंुचकर जलाभिषेक किया। शहर के गोयनका शिवालय, दशभुजी मंदिर, शिव गुरुधाम सोझी घाट रोड, भगत सिंह चौक स्थित पार्केश्वर नाथ मंदिर सहित विभिन्न मोहल्ले के शिवालयों में भक्तों खासकर महिलाओं की भीड़ लगी रही। भक्तों ने शिवलिंग पर फूल-बेलपत्र अर्पित कर जलाभिषेक किया। कई मंदिरों में रूद्राभिषेक एवं शृ़ंगार...