सहारनपुर, जुलाई 12 -- सवान का महीना शुरू होते ही हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए कांवड़िए हरिद्वार जाने शुरू हो गए है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए रेलवे द्वारा दिल्ली शामली सेक्शन में हरिद्वार जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेने चलाई गई है। सुबह बागपत से आने वाली ट्रेनों में कांवड़ियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। कांवड़ियों द्वारा बनाई गई अलग-अलग रंगों की सुंदर कांवड़ ट्रेन के बहार खिड़कियों पर लगी देखी जा सकती है। ट्रेन से जाने वाले कांवड़िए बम बम बोले, हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे हैं। रेलवे स्टेशन हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ, पुलिस को रामपुर मनिहारान सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया। शामली सेक्शन यातायात निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा को ...