बागेश्वर, जुलाई 21 -- बागेश्वर। सावन का महीना शिवभक्तों के लिए आस्था, भक्ति और तपस्या का प्रतीक है। बागेश्वर स्थित बाबा बागनाथ मंदिर में आज सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बारिश के बावजूद भी तड़के सुबह से ही शिव भक्त जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और विशेष पूजन के लिए मंदिर पहुंचने लगे। लोगों ने पवित्र सरयू और गोमती नदियों के संगम में स्नान कर भोलेनाथ को गंगाजल, बेलपत्र और दूध अर्पित किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...