चंदौली, जुलाई 13 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता बाबा भोलेनाथ का सबसे प्रिय मास सावन की शुरूआत शुक्रवार को हो चुकी है। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। बाबा के जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का जत्था जगह-जगह से रवाना होने लगा है। जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में साफ-सफाई के साथ अन्य तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। वहीं सावन में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन और रेलवे ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। पीडीडीयू स्टेशन के साथ प्रमुख शिवालयों पर सीसीटीवी की निगरानी में दर्शन पूजन होगा। साथ ही पुलिस वर्दी के अलावा सादे और कावंड़ियों के वेश में जगह-जगह तैनात रहेगी। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन भी शनिवार की रात आठ बजे से लागू कर दिया है। जिले में सकलडीहा के चुतुर्भुजपुर स्थि...