बदायूं, जुलाई 13 -- उझानी/कछला (बदायूं), संवाददाता। सावन का पावन महीना चल रहा है। कल सावन महीने में पहले सोमवार को जलाभिषेक किया जायेगा। इसके लिए कांवड़िया निकल पड़े हैं और कछला गंगा घाट को जल भरने पहुंच रहे हैं फिर जल भरकर वापसी कर रहे हैं। इससे जनपद की सड़कों से लेकर गंगा घाट तक भगवामय और भक्यिमय महौल दिख रहा है। गंगा घाट पर दिनरात हर-हर महादेव और हर-हर गंगे की जयघोष है। पूरी आस्था और भक्ति के साथ कांवड़ियों निकल पड़े हैं। शनिवार को सुबह से लेकर रात तक और रातभर कांवड़ियों के आने-जाने का सिलसिला भागीरथ घाट कछला पर जारी रहा है। पहले सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए बहेड़ी बरेली और नबाबगंज के शिवभक्त कांवड़ियों के एक नहीं कई-कई काफिला कछला गंगाघाट से गंगा स्नान कर हर-हर, बम-बम के जयकारों की गूंज के साथ कांवड़ लेकर पैदल रवाना हुए। गंगाघाट से ले...