गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सावन मास की शुरुआत के साथ ही शिवभक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। इसे लेकर झारखंडी मंदिर, मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, गोरखनाथ मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों में व्यापक तैयारियां की गई हैं। मंदिरों को फूलों से सजाया गया है और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। झारखंडी मंदिर के महंत रविंद्रनाथ ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी पहले सोमवार को 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग, जलपान, शरबत और प्रसाद वितरण की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महिलाएं पारंपरिक श्रृंगार और व्रत की पूजा सामग्री जुटाने में ल...