सिद्धार्थ, जुलाई 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। देवाधिदेव महादेव को समर्पित पावन माह सावन के पहले सोमवार पर जिले भर के शिव मंदिरों में हर-हर महादेव का जयकारा गूंजेगा। मंदिरों को फूलों के साथ सजाया गया है। आयुष्मान और सौभाग्य योग के बीच सावन का पहला सोमवार पड़ रहा है। शिव मंदिरों पर भगवान भोलेनाथ की आराधना में भक्तों का रेला उमड़ेगा। शिवालयों की साफ-सफाई के साथ उपासना की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सूर्य के पौ फटते ही शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठेंगे। इस वर्ष सवान मास का पूरा महीना शिव जी की आराधना के लिए उत्तम है। योग संयोग से भरे सावन में चार सोमवार पड़ेंगे जो शिव पूजन के लिए काफी खास होंगे। सच्ची श्रद्धा के साथ जलाभिषेक करने के साथ महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक के अनुष्ठान 10 गुना फल प्रदान करेंगे। सावन के इस श...