बरेली, जुलाई 13 -- - गाजे-बाजे के साथ गंगाजल लेकर लौटे कांवड़ियों के जत्थे, देर रात नाथ मंदिरों में जुटकर किया जलाभिषेक - बदायूं के कछला से गंगाजल भरने को रविवार को दिन भर डीजे संग निकले कांवड़ियों के जत्थे, भोलेनाथ के लगे जयघोष फोटो : दीप 55, 56, 58 बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। भगवान शिव के अति प्रिय मास श्रावण (सावन) के पहले सोमवार से पहले रविवार को ही नाथ नगरी शिवमय हो गई। कछला, गढ़गंगा, हरिद्वार से गंगाजल लेकर लाखों कांवड़िये नाथ मंदिरों में पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के स्वागत के लिए शिवालय सजकर तैयार हैं। देर रात से ही कांवड़ियों के जत्थे गंगाजल लेकर नाथ मंदिरों के सामने कतारबद्ध हो गए। मंदिरों में डाक कांवड़ के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। नाथ मंदिरों में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की ...