हापुड़, जुलाई 13 -- । सावन मास के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर ब्रजघाट गंगानगरी शिवभक्तों की आस्था और उत्साह का केंद्र बन गई। रविवार सुबह से ही गंगा तट पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पवित्र जल भरा और बोल बम के जयघोष के साथ अपनी यात्रा शुरू कर दी। आज सावन का पहला सोमवार है, जिसको लेकर शिवालयों में लोग गंगा जल लाकर जलाभिषेक करेंगे। वहीं, ब्रजघाट से लेकर हाईवे तक भगवा रंग में रंगे शिवभक्त कांवड़, डीजे कांवड़ और पारंपरिक कांवड़ लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ते दिखे। अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली की ओर कांवड़ यात्रा में निकले शिवभक्तों की भीड़ सडक़ पर आस्था की तस्वीर बनी रहीं। प्रशासन ने भी व्यवस्था चाक-चौबंद रखी थी। ट्रैफिक को वन-वे किया गया, जिससे कांवडिय़ों को किसी प्रकार की असुविधा...