गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम। भगवान शिव का पवित्र महीना सावन पहले सोमवार के साथ शुरू हो रहा है, जिसके लिए गुरुग्राम शहर के सभी शिवालय सज-धजकर तैयार हो गए हैं। शिव भक्तों में इस दिन को लेकर जबरदस्त उत्साह और आस्था देखी जा रही है। शहर के दस से अधिक प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और भक्त सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक कर सकेंगे। गुरुग्राम जिले में कई प्राचीन और प्रसिद्ध शिवालय हैं, जहां सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख मंदिर और बड़े शिवालय इस प्रकार हैं। भूतेश्वर मंदिर (सिटी सेंटर) गुरुग्राम का यह सबसे प्राचीन शिव मंदिर है, जो लगभग 200 साल...