हापुड़, जुलाई 13 -- देवाधिदेव भोलेनाथ के प्रिय श्रावण मास के प्रिय दिन 14 जुलाई को प्रथम सोमवार का व्रत-जलाभिषेक व पूजन शिवभक्तों द्वारा किया जाएगा। साथ ही कावड़ियों द्वारा भी जलाभिषेक भी होगा। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय ने बताया कि प्रथम सोमवार को चतुर्थी तिथि शतभिषा नक्षत्र आयुष्मान व सौभाग्य योग है। इस विशेष मुहूर्त में भक्तों के जलाभिषेक व पूजन करने से राहु, चन्द्रमा आदि ग्रहों से संबंधित दोष दूर होकर भाग्य, आयु, वैभव, गृह शान्ति एवं संपत्ति का लाभ प्राप्त होगा। सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को गंगाजल, दूध, दही, घी, सफ़ेद पुष्प -माला, सफ़ेद मिष्ठान, अक्षत, विल्वपत्र, शमी पत्र अवश्य चढ़ाए। अभिषेक करते समय ॐ नम: शिवाय या ॐ नमो नीलकंठाय मंत्र का मन ही मन जप करें। विशेष ध्यान दें कि जलाभिषेक व्यसन मुक्त ही शुभफ...