मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ। संवाददाता सावन माह शुरू हो चुका है। सावन के पहले सोमवार को लेकर शिवभक्तों में उत्साह है। शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। श्रद्धालु आराम से भगवान के दर्शन कर सकें, इसके लिए मंदिर में बैरिकेडिंग कराई गई है। कतारबद्ध होकर श्रद्धालु गर्भगृह में पहुंचकर पूजना अर्चना और जलाभिषेक कर सकेंगे। वहीं सावन माह के पहले सोमवार से कांवड़ उठनी शुरू हो जाती है। आज बड़ी संख्या में शिवभक्त जल लेने हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। औघड़नाथ मंदिर में अंदर और बाहर कराई बैरिकेडिंग प्राचीन बाबा औघड़नाथ मंदिर में पूरे सावन शिवभक्तों का तांता लगा रहता है। दिन भर मंदिर प्रांगण में भगवान शिव के जयकारे गूंजते रहते हैं। दूर दूर से भक्त मंदिर में आकर जलाभिषेक करते हैं। मंद...