अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। 11 जुलाई से शुरू हुआ सावन का माह नौ अगस्त तक रहेगा। इस दौरान प्रत्येक सोमवार (14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई व चार अगस्त), शिवरात्रि (23 जुलाई), हरियाली तीज (27 जुलाई), नागपंचमी (29 जुलाई), रक्षाबंधन (नौ अगस्त) को रूट डायवर्ट रहेगा। यह आदेश संबंधित दिवस से एक दिन पहले रात आठ बजे से अगले दिन रात 10 बजे तक रहेगा। इसके तहत दिल्ली, खुर्जा की तरफ से शहर में आने वाले सभी प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन गभाना टोल से डायवर्ट होंगे। इसी तरह खैर, टप्पल की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को गांव हरिदासपुर तिराहे लोधा से जीटी रोड की तरफ व भारी वाहनों को खैर से ही गौंडा, इगलास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। मथुरा, इगलास की ओर से आने वाले वाहनों को पुराना बाईपास मथुरा से वन चेतना केंद्र म...