संभल, जुलाई 14 -- सावन का पवित्र माह शुरू हो गया है। प्रशासनिक स्तर से तैयारियां भी की जा रही हैं। सावन के पहले सोमवार को लेकर शिवालयों में साफ-सफाई हो रही है। बड़ी संख्या में कांवरिया इस बार भी जलाभिषेक के लिए बबराला के गंगा घाट व हरिद्वार को निकल गए हैं। लेकिन, उनकी असली परीक्षा जर्जर सड़कों पर होगी, जहां नंगे पांव चलना उनके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होगा। प्रशासन ने सड़क में होने वाले गड्ढों में मिट्टी भरवा दी है। इससे दिक्कत घटने की बजाए बढ़ रही है। लोगों ने प्रशासन से गड्ढों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। सादातबाड़ी स्थित प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर नगर व आसपास के क्षेत्र समेत बबराला, धनारी, चन्दौसी, इसलामनगर आदि श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। यहां हर सप्ताह सोमवार मेला लगता है। सावन में रोजाना यहां जलाभिषेक करने वालों की कत...