बागपत, जुलाई 14 -- सावन का पावन महीना चल रहा है। आज सावन महीने का पहला सोमवार है। ऐसे में लाखों शिवभक्त पहले सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। जिसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। उसने पुलिस कर्मियों के साथ अधिकारियों की भी ड्यटी लगा दी है। सोमवार को शिवालयों पर जलाभिषेक किया जायेगा। इसके लिए हर-हर महादेव की जयघोष के साथ कांवड़िया निकल चुके हैं, वहीं प्रशासन ने कमर कस ली है। वहीं, लाखों शिवभक्त भी पुरा महादेव मंदिर समेत अपने-अपने यहां के शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया किसावन महीने में हर सोमवार को जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई है। जिसमें सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में संबधित चौकी प्रभारी एवं बीट प्रभारी सिपाही को शिवालय पर जलाभिष...