मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- सावन मास के पहले सोमवार को जनपद के सभी शिवालयों में शिव भक्तों ने सुबह भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इसके साथ ही हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों ने भी शिव चौक पर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। सुबह के समय शिव चौक समेत शहर के अनेक मंदिरों में श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी रही। सावन मास के पहले सोमवार को शिव भक्तों ने सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए उन्हें बेलपत्र, दूध, दही, शहद, घी, बुरा, धूप-दीप जलाकर पूजा अर्चना की। शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार भगवान शिव की पूजा अर्चना करने और जलाभिषेक के लिए लग गयी थी। शिव चौक पर जलाभिषेक करने क...