नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Mangla Gauri Vrat 2025 Puja Vidhi and Muhurat: सावन माह के मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। हिंदू धर्म में मंगल गौरी व्रत भगवान शिव की अर्धांगिनी माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन माता पार्वती के साथ भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। मंगला गौरी का व्रत सावन माह के प्रत्येक मंगलवार को सुहागिन स्त्रियों द्वारा किया जाता है। यह व्रत विवाहित स्त्रियां व अविवाहित कन्याएं दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। इस साल सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई, मंगलवार को है। जानें मंगल गौरी व्रत पूजन मुहूर्त, पूजा विधि व व्रत के लाभ- मंगल गौरी व्रत पूजन मुहूर्त: 15 जुलाई को भगवान शिव व माता पार्वती के पूजन का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 12 मिनट से सुबह 04 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोप...