नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Sawan First Pradosh Vrat 2025: सावन माह में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। सावन माह भगवान शिव को अतिप्रिय है। हर महीने की कृष्ण व शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत रखा जाता है। सावन माह में पड़ने वाले प्रदोष व्रत अत्यंत खास माने गए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव की कृपा से सुख-समृद्धि व संतान प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है। जानें सावन का पहला प्रदोष व्रत कब है। सावन के पहले प्रदोष व्रत की तारीख: हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 22 जुलाई को सुबह 07:04 मिनट पर प्रारंभ होगी और 23 जुलाई को सुबह 04:38 मिनट पर त्रयोदशी तिथि का समापन होगा। उदया तिथि में प...