लोहरदगा, जुलाई 12 -- लोहरदगा, संवाददाता ।भगवान भोलेनाथ को सावन का महीना सबसे प्रिय है। लोहरदगा शिव और शैवों की धरती है। शुक्रवार को सावन मास प्रारंभ हो गया है। पहला दिन बम भोले से शुरू हुआ जिले के सभी शिवालय हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा।सावन प्रारम्भ होते ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी प्रारम्भ हो गई है। लोहरदगा नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में सावन के प्रथम दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रातःकाल से ही शिव भक्तों का तांता मंदिरों में लगने लगा था, जो देर दोपहर तक जारी रहा। शिवभक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक, बेलपत्र, धतूरा, फूल और दूध अर्पित कर भक्त भगवान शिव से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते नजर आए। नगर के प्रमुख मंदिरों बुढ़वा महादेव, दुर्गा बाड़ी, स्वयंभू छत्तर बगीचा शिव धाम, देवी मंदिर, मनोकामना...