नई दिल्ली, जुलाई 20 -- इस समय सावन का पावन महीना चल रहा है। सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस माह में विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की जाती है। सावन माह के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है। 21 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन व्रत करने का भी विशेष महत्व होता है। शास्त्रों के अनुसार सोमवार का व्रत करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं। इस विशेष दिन पर भगवान शिव की उपासना करने से साधक को रोग, दोष और भय से मुक्ति प्राप्त होती है और उन्हें धन-धान्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।इस दिन ऐसे करें पूजा- सावन के सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठें। गंगाजल को पूरे घर में छिड़कें। सावन के सोमवार को भगवान शिव का जला...