फतेहपुर, जुलाई 20 -- फतेहपुर। सावन के दूसरे सोमवार को लेकर रविवार को शिवालयों में तैयारियों का दौर जारी रहा। न सिर्फ शिव मंदिरों की सफाई के बाद धुलाई कर उन्हें साफ किया गया, बल्कि देर शाम साज सज्जा भी की गई। दूसरे सोमवार को भी आस्थावानों की खासी भीड़ जुटने की सम्भावना है। सोमवार होने से श्रद्धालुओं की भीड़ से किसी तरह की कोई अव्यवस्था न फैले, इसको लेकर भी कमेटी ने व्यवस्था कर रखी है। रविवार को शहर के ताम्बेश्वर मंदिर, मोटे महादेवन, बड़ा शिवाला समेत अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में भी तैयारियां होती रहीं। मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सुबह साफ सफाई कर धुलाई की, इसके बाद पट बंद कर दिए गए। शहर के ताम्बेश्वर मंदिर में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश किए जाने की अलग अलग व्यवस्था रहेगी। इसके लिए पहले ही स्टील की स्थाई बैरीकेडिंग लगाई जा ...