लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- सावन का सोमवार आज है। स्कूलों में छुट्टी रहेगी। हाईवे एनए 730 को भी बंद रखा जाएगा। शहर में किसी प्रकर वाहनों का कतई प्रवेश नहीं होगा। दूसरे सोमवार पर जबरदस्त भीड़ उमड़ने के आसार हैं। रविवार की शाम को ही अलग-अलग जिलों व इलाकों से भक्तों का रेला गोला पहुंच गया। रविवार से ही एनएच 730 कावड़िया और शिव भक्तों की भीड़ से अट गया है। आज सोमवार को गोला में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। जिनके सहयोग वॉलिंटियर करेंगे। शहर में पूरी किलाबंदी रहेगी। एनएच 730 पर वाहनों का आना-जाना रोक दिया जाएगा। कांवड़ियों के सैकड़ो दल हर हर महादेव के उद्घोष के साथ छोटी काशी की तरफ कूच कर रहे हैं। छोटी काशी में रविवार को ही शिव भक्त और कावड़ियों के जत्थे पहुंचने लगे थे। बम- बम भोले हर- हर महादेव के जय घोष से छोटी काशी का वातावरण शिव ...