प्रयागराज, जुलाई 21 -- सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मनकामेश्वर, कोटेश्वर, सोमेश्वर, शिव कचहरी, हनुमत निकेतन व पड़िला महादेव सहित शहर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में भोर से ही हर-हर महादेव और बोल बम की गूंज रही। भोलेनाथ की विधि विधान से मंगला आरती के बाद मंदिरों के कपाट पूजन-अर्चन के लिए खोले गए। जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के लिए श्रद्धालु साढ़े तीन बजे से ही कतार में लगने शुरू हो गए थे। मंदिरों में महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतारें लगी थीं। भक्तों की भीड़ हाथों में बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र, गंगाजल, दूध व भांग शिवलिंग पर अर्पित करने के लिए बढ़ती जा रही थी। हालांकि बाढ़ की वजह से दशाश्वमेध मंदिर में मुख्य द्वार से प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। इसलिए मंदिर में पहले सोमवार की तुलना में दूसरे सोमवार को श्रद्धालु...