नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Mangla Gauri Vrat 29 July 2025: सावन माह के मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। इसे मोराकत व्रत भी कहते हैं। 29 जुलाई को सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत है। आज मंगला गौरी व्रत पर नाग पंचमी का भी शुभ संयोग बन रहा है। मंगला गौरी व्रत में भगवान शिव व माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यह व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जानें मंगला गौरी व्रत विधि, पूजन मुहूर्त, व्रत कितने सालों तक किया जाता है व व्रत का फल। मंगला गौरी व्रत पूजन विधि- इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। अब एक चौकी पर माता पार्वती व भगवान शिव की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। मां पार्वती को सोलह श्...