नई दिल्ली, अगस्त 4 -- सावन का चौथा सोमवार आज: आज सावन की अंतिम सोमवारी इस बार विशेष संयोग लेकर आई है। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से सावन का अंतिम सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग, इन्द्र योग और रवि योग में होने के कारण इसका महत्व कई गुना बढ़ गया है। आज के दिन पुत्रदा एकादशी तिथि का भी प्रवेश हो रहा है। पंचांग के अनुसार, दिन के 11.42 बजे से एकादशी की शुरुआत हो रही है। भले ही उदया तिथि में पुत्रदा एकादशी चार अगस्त को मनाई जाएगी लेकिन तिथि के प्रभाव से सोमवारी विशेष रहेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सर्वार्थ सिद्धि योग में किया गया जलाभिषेक शिवभक्तों के सभी सांसारिक और आध्यात्मिक मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। यह योग दुर्लभ होता है, और जब यह सावन की सोमवारी से संयोग करता है तो उसका पुण्य कई गुना हो जाता है।सुबह से लेकर शाम तक इन मुहूर्त में करें शिव पूजनअ...