लखीमपुरखीरी, अगस्त 3 -- कल सावन का चौथा और अंतिम सोमवार है। श्रद्धालुओं में उत्साह है, लेकिन नगर की तैयारियों की पोल सिनेमा रोड पर भरे गंदे पानी ने खोल दी है। यह मार्ग लखीमपुर की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही का रास्ता है, जो अब कई फुट पानी में डूबा हुआ है। हर साल सावन में कावड़ लेकर शिवभक्त छोटी काशी पहुंचते हैं और भोलेनाथ की पूजा करते हैं। इसके बावजूद नगर पालिका और प्रशासन की ओर से मार्गों की सफाई और जल निकासी की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जाती। दो दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते सिनेमा रोड तालाब में तब्दील हो गया है। हालात इतने बदतर हैं कि श्रद्धालुओं को कावड़ लेकर इसी गंदे पानी से गुजरना पड़ेगा। स्थानीय लोग और शिवभक्त प्रशासन की लापरवाही से आक्रोशित हैं। अब जब सोमवार सिर पर है, तब नगर पालिका ने पंप सेट लगाकर पानी निक...