नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Sawan last mangla gauri vrat: मंगला गौरी व्रत अत्यंत शुभ माना गया है। सावन के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है। 5 अगस्त को सावन का आखिरी मंगला गौरी व्रत है। यह व्रत सुहागन स्त्रियों के लिए खास माना गया है। स्त्रियां यह व्रत पति की आयु लंबी, अच्छे स्वास्थ्य और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना के साथ करती हैं, जबकि यह व्रत कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए भी कर सकती हैं। जानें सावन का आखिरी मंगला गौरी व्रत पूजन मुहूर्त, उद्यापन करना चाहिए व विधि। मंगला गौरी व्रत का उद्यापन कब करना चाहिए: मंगला गौरी व्रत सावन महीने में रखा जाता है, इसलिए इसका उद्यापन भी सावन माह में किया जाता है। सावन माह के शुक्ल पक्ष के मंगलवार को मंगला गौरी व्रत का उद्यापन कर सकते हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, 16 मंगला...