बहराइच, अगस्त 3 -- बहराइच, संवाददाता। सावन मास के चौथे और आखिरी सोमवार पर शिव मंदिर बोल बम के जयकारों से गूंजेंगे। भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए रविवार की शाम से कांवरियों का जत्था रवाना हो गया है। कई किमी दूरी तय कर कांवरिए जलाभिषेक करेंगे। इसको लेकर जिले के सभी शिव मंदिरों को सज धज कर तैयार कर लिया गया है। सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शहर के श्री सिद्धनाथ मंदिर, पयागपुर के बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर, मटेरा के जंगलीनाथ मंदिर, नवाबगंज के मंगलीनाथ मंदिर, रामपुर धोबियाहार के बाबा बुढ़ेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गोलवाघाट स्थित श्री मरी माता मंदिर के शिव मंदिर में भी जलाभिषेक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में सोमवार भोर पहर से जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड...