अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सावन के आखिरी सोमवार को अलीगढ़ के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार रात 12 बजे से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री खेरेश्वर महादेव और श्री अचलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचने लगे। मंदिर समितियों ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता कर दिया है। श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर में चार से पांच लाख भक्तों के आने की संभावना है। इसे देखते हुए बैरिकेडिंग बढ़ाई गई है और सेवादारों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। भक्तों की सुविधा के लिए चिकित्सकों की एक टीम भी तैनात की गई है। रविवार रात 12 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं और बम-बम भोले के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर मे...