मऊ, अगस्त 4 -- मऊ। सावन माह के अंतिम चौथे सोमवार को लेकर पूर्व संध्या पर जिले के सभी शिवालयों में साफ-सफाई का दौर चलता रहा। मंदिरों को बिजली की झालरों एवं तोरण पताकाओं से भव्य रूप से सजाया गया है। पुलिस के साथ ही मंदिर कमेटियों ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली हैं। वहीं, पुलिस ने अंतिम सोमवार पर मंदिरों से लेकर सड़क तक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। मंदिरों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही हैं। साथ ही कांवरियों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों के में सावन माह के अंतिम सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सावन के माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु देर शाम से ही जिले के उत्तरी छोर पर स्थित सरयू नदी से जल लेने के लिए जुटने लगे। वहीं, नगर क्षे...