पीलीभीत, अगस्त 4 -- पीलीभीत। सावन के अंतिम सोमवार जिले भर के मंदिरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांवड़िये जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के रूट पर फोर्स बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। रविवार को पुलिस अफसरों ने भ्रमण कर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शहर में दूधियानाथ मंदिर और लकड़ी मंडी रूट से कांवड़ियों के जत्थे गुजरेंगे। इन रूटों पर पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा शहर के गौरीशंकर मंदिर में बैरीकेडिंग लगाई गई है ताकि कांवड़ियों और शिवभक्तों को अलग अलग लाइनों में लगाकर दर्शन करवाए जा सकें। शहर के गौरी शंकर मंदिर पर सावन के अंतिम सोमवार को बड़ी संख्या में कांवड़िया जलाभिषेक करने के लिए आएंगे। इसके अलावा शिवभक्तों की काफी भीड़ रहेगी। मंदिर परिसर में लगे कैमरे, बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था कर ली गई है। जिससे भक्तों को म...