लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- सावन के अंतिम सोमवार को लगने वाले ऐतिहासिक भूतनाथ मेले की तैयारियों को लेकर रविवार दोपहर बाद लखनऊ मंडल की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब गोला गोकर्णनाथ पहुंची। यहां उन्होंने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, प्रशासनिक टीम संग छोटी काशी स्थित शिव मंदिर व भूतनाथ मंदिर का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। आयुक्त ने मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिरों तक जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों, गलियों और श्रद्धालु मार्गों पर भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, सफाई, जल आपूर्ति, रोशनी, शौचालय और चिकित्सा व्यवस्था की स्थिति परखते हुए जरूरी निर्देश दिए। डॉ. जैकब ने कांवर यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए...