नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Sawan Last Pradosh Upay, सावन का अंतिम प्रदोष व्रत कल: कल, बुधवार के दिन सावन के अंतिम प्रदोष का व्रत रखा जाएगा। सावन का प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ शिव उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन कुछ उपाय करने से भगवान शिव को प्रसन्न करने के साथ-साथ शनि के बुरे प्रभावों से राहत भी मिल सकती है। ऐसा मानते हैं कि शिव भक्तों को शनि देव ज्यादा परेशान नहीं करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की साढ़ेसाती बेहद कष्टकारी मानी जाती है, जो इस समय मेष, कुंभ और मीन राशि पर चल रही है। ऐसे में शिव जी की कृपा दृष्टि बनाए रखने व शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए सावन का आखिरी प्रदोष व्रत एक खास मौका है।शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम करने के लिए करें ये उपाय...