अमरोहा, जुलाई 3 -- बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे का सर्विस मार्ग टूटने लगा है। यही हालात रहे तो 11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एनएचएआई के जिम्मेदार अफसर भी इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। बारिश के पानी से सिक्सलेन की मिट्टी खिसक गई है। बड़े हादसे की आशंका बनी है। वहीं सर्विस मार्ग भी टूटने लगे हैं। दरअसल सर्विस मार्गों पर भरने वाले बारिश के पानी की उचित निकासी नहीं है। नतीजा सर्विस मार्गों पर पानी भर जाता है। यह पानी कई दिन सड़क पर भरा रहता है, जिससे सड़क जर्जर होने लगी है। गजरौला में होटल व रेस्टोरेंट्स के आसपास सर्विस मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में कांवड़ियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बृजघाट से गजरौला तक कई जगह सर्विस मार्ग भी टूटा है। ...